चिकन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचिकन ^१ † [सं॰ चिक्कन] दे॰ 'चिकना' । यौ॰—चिकनमुहाँ = (१) भलमुहाँ बननेवाला । चिकनी चुपड़ी बात करनेवाला । (२) आच्छी सूरतवाला ।
चिकन ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] एक प्रकार का महीन सूती कपड़ा जिसपर उभड़े हुए बेल या बूटे बने रहते हैं । कसीदा काढ़ा हुआ कपड़ा । सूजनकारी का कपड़ा । यौ॰—चिकनकारी । चिकनगर ।