चिंतक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचिंतक ^१ वि॰ [सं॰ चिन्तक]
१. चिंतन करनेवाला । ध्यान रखनेवाला । उ॰— (क) जे रघुबीर चरन चिंतक तिन्हकी गति प्रकट दिखाई । अविरल अमल अनूप भगति दृढ़ तुलसिदास तब पाई ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ २६४ । (ख) सिय पद चिंतक जे जग माहीं । साधु सिद्धि पावहिं सक नाहीं ।—रामाश्वमेध (शब्द॰) ।
२. सोचनेवाला । विचार करनेवाला । ध्यान करनेवाला । यौ॰—शुभचिंतक । हितचिंतक = खैरख्वाह । विशेष—इस शब्द का प्रयोग समास में अधिक होता है ।
चिंतक ^२ संज्ञा पुं॰ मनन या चिंतन करनेवाला व्यक्ति । दार्शनिक । विचारक ।