प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चाहे अव्य॰ [हिं॰ चाहना]

१. जी चाहे । इच्छा हो । मन में आवे । जैसे,—(क) तुम जहाँ चाहे वहाँ जाओ, मुझसे मतलब । (ख) इनमें से चाहे जिसको लो ।

२. यदि जी चाहे तो । जैसा जी चाहे । या ते । उ॰— चाहे वो लो चाहे यह ।

३. होना चाहता हो । होनेवाल ा हो । जैसे,—चाहे जो हो, हम यहाँ अवश्य जायेंगे ।