व्यक्तिवाचक संज्ञा

यदि कोई व्यक्ति या अन्य चलते हैं, तो उन्हे चालक कहते हैं।

उदाहरण

  • जल विद्युत का अच्छा चालक है।
  • कई वाहन चालक सड़क पर हैं।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चालक ^१ वि॰ [सं॰]

१. चलानेवाला । संचालक ।

चालक ^२ संज्ञा पुं॰ १ वह हाथी जो अंकुश न माने । नटखट हाथी ।

२. नृत्य में भाव बताने या सुंदरता लाने के लिये हाथ चलाने की क्रिया ।

चालक पु ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चाल ( = धूर्तता)] चाल चलनेवाला । धूर्त । छली । उ॰— घरघाल, चालक, कलहप्रिय कहियत परम परमारथी । — तुलसी (शब्द॰) ।