चारिक वि॰ [हिं॰ चार +एक] १. चार । दो चार । कुछ । किंचित् । थोड़ी । उ॰— काहू कै कहे सुनेते जाही ओर चाहें ताही ओर इक टक घरी चारिक चहत है ।— शिखर॰, पृ॰ ३२९ । २. कुछ समय या दिनों का ।