संज्ञा

एक प्रकार का भोजन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चारा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चारना]

१. पशुओं के खाने की घास, पत्ती, ड़ंठल आदि ।

२. चिड़ियों, मछलियों या और जिवों के खाने की वस्तु ।

३. आटा या और कोई वस्तु जिसे कटिया मे लगाकर मछली फँसाते हैं ।

चारा ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] उपाय । इलाज । तदबीर ।