प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चारज संज्ञा पुं॰ [अं॰ चार्ज]

१. कार्यभार । काम की जिम्मेदारी । चार्ज । मुहा॰—चारज देना = किसी काम को छोड़ते समय उसका भार अपने स्थान पर आए हुए मनुष्य को सहेजकर देना । चारज लेना = किसी कार्य के भार को उससे अलग होनेवाले मनुष्य से सहेजकर लेना ।

२. सुपुर्दगी । निगरानी । संरक्षा का भार ।