प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चाबना ^१ क्रि॰ स॰ [सं, चर्वण, प्रा॰ चब्बण]

१. दाँतो से कुचल कुचलकर खाना । चबाना । जैसे,—चने चबाना । उ॰—चाबत पान चली झमकि पूतनिका मदमान ।—सुकवि (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—डालना ।—लेना ।

२. खूब भोजन करना । खाना ।

चाबना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ चर्वण] रसास्वादन करना (ला॰) (जैसे, रसचर्वणा) । उ॰—चारयो बेद चाबति, पढ़ति छओ दरसन, नव रस निरूपति, षट खाति है ।—गंग, पृ॰ ३ ।