प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चाटु संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मीठी बात । प्रिय बात । उ॰—घनआनँद जीवन प्रान सुजान तिहारियै बातनि जीजिऐ जू । नित नीके रहौ तुम चाटु कहाय असीस हमारियौ लीजियै जू ।— रसखान॰, पृ॰ ५६ ।

२. झूठी प्रशंसा या विनय से भरी हुई ऐसी बात जो केवल दूसरे के प्रसन्न या अनुकूल करने के लिये कही जाय । खुशामद । चापलूसी ।