प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चाँदा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चाँद]

१. वह लक्ष्य स्थान जहाँ दूरबीन लगाई जाती है ।

२. पैमाइश या भूमि की माप में वह विशेष स्थान जिसकी दूरी को लेकर हदबंदी की जाती है ।

३. छप्पर का पाखा ।

४. एक लकड़ी का पटरा जिसपर अभ्यास के लिये निशान बने रहते हैं ।

५. ज्यामिति न्म प्रयुक्त होनेवाला एक उपकरण जो चंद्रमा की आकृति का होता है और कोण बनाने या नापने के काम आता है ।