प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चलचित्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गतिशील चित्र ।

२. चलता फिरता दिखनेवाला चित्र । उ॰—श्यामा श्याम के अगणित लीला, विलास स्वामी जी के नेत्रों के आगे किसी अनंत चलचित्र के बदलते दृश्यों की भाँति निरंतर आते चले जाते हैं ।—पोददार अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ १८८ ।

२. सिनेमा ।