प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चरखी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चरखा का स्त्री॰ (अल्पा॰)]

१. पहिए की तरह घूमनेवाली कोई वस्तु ।

२. छोटा चरखा ।

३. कपास ओटने की चरखी । बेलनी । ओटनी ।

४. सूत लपेटने की फिरकी ।

५. धनुष के आकार का लकड़ी का एक यंत्र जिसमें एक खूँटी लगी रहती है ओर जिसकी सहायता से मोटी रस्सियाँ बनाई जाती हैं । कुएँ आदि मे पानी खींचने की गराड़ी । घिरनी ।

७. पतली कमानियों से बना हुआ जुलाहों का एक औजार जिसकी सहायता मे कई सूत क में लपेटे जाते हैं ।

८. कुम्हार का चाक ।

९. एक प्रकार की आतिशबजी जो छूटने के समय खूब घूमती है ।