चमर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ चमरा] १. सुरा गाय । २. सुरा गाय की पूँछ का बना चँवर । चामर । ३. एक दैत्य का नाम ।
चमर ^२ वि॰ [हिं॰ चमार] चमार से संबंधित । तुच्छ । हीन । विशेष—यह यौगिक शब्दों का पूर्व पद होता है । जैसे, चमरपन, चमरटोला आदि ।