प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चमचमाना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ चमक] चमकना । प्रकाशमान होना । दीप्तिमान होना । झलकना । दमकना । उ॰—बादर घुमड़ि घुमड़ि आए ब्रज पर बरसत कारे घूम घटा अति ही जल । चपला अति चमचमाति ब्रज जन सब डरडरात टेरत शिशु पिता मत ब्रज गलबल ।—सूर (शब्द॰) ।

चमचमाना ^२ क्रि॰ स॰ चमकाना । झलकाना । चमक लाना । दमक लाना ।