चप्पा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचप्पा संज्ञा पुं॰ [सं॰ चपुष्पाद, प्रा॰ चऊप्पाव]
१. चतुर्थांश । चौथाई भाग । चौथाई हिस्सा ।
२. थोड़ा भाग । न्यून अंश ।
३. चार अगुल या चार बालिस्त जगह ।
४. थोड़ी जगह । उ॰—उस राज तक अधर में छत सी बध दो, चप्पा चप्पा कहीं न रहे जहाँ धूम धडक्का भीड़ भड़क्का न हो ।— इंशाअल्ला (शब्द॰) ।