प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चपरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चपड़ा] दे॰ 'चपड़ा' ।

चपरा ^२ † वि॰ कोई बात कहकर या कोई काम करके उससे इनकार करनेवाला । मुकर जानेवाला । झूठा ।

चपरा ^३ अव्य॰ [हिं॰ चपरना] हठात् । मान न मान । ख्वाहमख्वाह । जैसे हो तैसे । उ॰—देखा भाला तोपची चपरा सैयद होय ।