हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चट्टा † ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चेटक(=दास) या प्रा॰ चट=शिष्य या अनुकरणात्मक चट्टा का अंश] चेला । शिष्य ।

चट्टा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कट( = चटाई)] बाँस की चटाई ।

चट्टा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] चटियल मैदान । खुला मैदान । ऐसा मैदान जिसमें पेड़ आदि न हो ।

चट्टा ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चकत्ता] शरीर पर कुष्ठ आदि के कारण निकला हुआ चकत्ता । दाग । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—पड़ना ।