चटपट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचटपट क्रि॰ वि॰ [अनु॰] शीघ्र । जल्दी । तुरंत । झटपट । तत्क्षण । तत्काल । फौरन । उ॰—एकै जीव जीवत है उमर अंदाज भर एकै जीव होतै हिंसु होत चटपट हैं ।—ठाकुर॰, पृ॰ १३ । मुहा॰—चटपट की गिरह = वह फंदा जिसे खींच लेने से चट से गाँठ पड़ जाय । सकरमुद्धी । (लश॰) । चटपट होना = चटापट मर जाना । थोड़ी ही देर में समाप्त हो जाना । बात की बात में मर जाना ।