हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चचा संज्ञा पुं॰ [सं॰ तात] [ स्त्री॰ चची] बाप का भाई । पितृव्य । मूहा॰—चचा बनाना = यथोचित दंड देना । खूब बदला लेना । दूरुम्त करना । चचा बनाकर छोड़ना = खूब बदला लेकर छोड़ना । यौ॰—चचाजाद = चचा से पैदा । चचेरा ।