हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चक्राट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मदारी । साँप पकड़नेवाला ।

२. साँप का विष झाड़नेवाला ।

३. धूर्त । धोखेबाज ।

४. सोने का एक सिक्का । दीनार ।