हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चक्रव्यूह संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राचीन काल के युद्ध समय में किसी व्यक्ति या वस्तु की रक्षा के लिये चारो ओर कई घेरों में सेना की कुंडलाकार स्थिति । विशेष—इसकी रचना इतनी चक्करदार होती थी कि इसके भीतर प्रवेश करना अत्यंत कठिन होता था । महाभारत में द्रोणाचार्य ने यह ब्यूह रचा था जिसमें अभिमन्यु मारे गए थे । इसका आकार इस प्रकार माना जाता है ।