चक्का
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचक्का संज्ञा पुं॰ [सं॰ चक्र, प्रा॰ चक्क]
१. पहिया । चाका ।
२. पहिए के आकार की कोई गोल वस्तु ।
३. बड़ा चिपटा टुकड़ा । बड़ा कतरा । जैसे,—मिट्टी का चक्का, खली का चक्का ।
४. जमा हुआ कतरा । अँथरी । अंठी । थक्का । जैसे,— चक्का दही ।
५. इँटों या पत्थरों का ढेर जो माप या गिनती के लिये क्रम से लगाया गया हो । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।