प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चकाचौंध संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चक - चख (= सं॰ चक्षु) या चमक असवा सं॰ चक् (=चमकना)+चौ (=चारोंओर)+अंध] अत्यंत अधिक चमक या प्रकाश के सामने आँखों की झपक । अत्यंत प्रखर प्रकाश के कारण दृष्टि की अस्थिरता । कड़ो रोशनी के सामने नजर का न ठहरना । तिलमिलाहट । तिलमिली । क्रि॰ प्र॰—लगना ।—होना ।