हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चकाचक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] तलवार आदि के लगातर शरीर पर पड़ने का शब्द ।

चकाचक ^२ वि॰

१. तर । तराबोर । लथपथ । डूबा हुआ । जैसे,— घी में चकाचक ।

२. पूर्ण सुंदर । दिव्य । उ॰—इस तरह मेरे चितेरे हृदय की, बाह्य की, प्रकृति बनी चकाचक चित्र थी ।— पल्लव, पृ॰ ८ ।

चकाचक ^३ क्रि॰ वि॰ [सं॰ चक (=तृप्त होना) खूब । भरपूर । अधाकर । पेट भर के । जैसे,—आज उनकी चकाचक छनी है ।