हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चकनाचूर वि॰ [हिं॰ चक=भरपूर+चूर]

१. जिसके टूट फूटकर बहुत से छोटे छोटे टुकड़े हो गए हों । चूरचूर । खंड खंड । चूर्णित । उ॰—साहब का घर दूर है जैसे लंबी खजूर । चढ़ै तो चाखै प्रेम रस गिरै तो चकनाचूर ।—कबीर (शब्द॰) ।

२. बहुत थका हुआ । श्रम से शिथिल । अत्यंत श्रांत । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।