चंबल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचंबल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चर्मण्वती]
१. एक नदी जो विध्य पर्वत से निकलकर इटावे से १२ कोस पर जमुना में जा मिली है ।
२. नहरों या नालों के किनारे पर लगी हुई लकड़ी जिससे सिंचाई के लिये पानी ऊपर चढ़ाते हैं ।
चंबल ^२ संज्ञा पुं॰ पानी की बाढ़ । मुहा॰—चंबल लगना = खूब पानी बढ़ना । जलमय होना ।
चंबल ^३ संज्ञा पुं॰ [फा़ चुंबल]
१. भीख माँगने का कटोरा या खप्पर ।
२. चिलम का सरपोश ।