प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चंपक संज्ञा पुं॰ [सं॰ चम्पक ]

१. चंपा ।

२. चंपा केला ।

३. सांख्य में एक सिद्धि जिसे रम्यक भी कहते हैं । वि॰ दे॰ 'रम्यक' ।

४. संपूर्ण जाति का एक राग जिसके गाने का समय तोसरा पहर है । यह दीपक राग का पुत्र माना जाता है ।