हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंद्रोदय संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्रोदय]

१. चंद्रमा का उदय ।

२. वैद्यक में एक रस जो गंधक, पारे और सोने को भस्म करके बनाया जाता है । मरणासन्न मनुष्य को देने से उसकी बेहोशी थोडी तेर के लिय दूर हो जाती है । इसे पुष्टई की तरह भी लोग खाते हैं ।

३. चँदवा । चँदोवा । वितान ।