हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंद्रा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चन्द्रा]

१. छोटी इलायची ।

२. वितान । चँदवा । चँदोवा ।

३. गुडची । गुर्च ।

चंद्रा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चन्द्र] मरने के समय की वह अवस्था जब टकटकी बँध जाती है, गला कफ से रुँध जाता है और बोला नहीं जाता । जैसे— उधर बाप को चंद्रा लग रही थी, इधर बेटे का ब्याह हो रहा था । क्रि॰ प्र॰—लगना ।