चंद्रभाग
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचंद्रभाग संज्ञा पुं॰ [चन्द्रभाग]
१. चंद्रमा की कला ।
२. सोलह की संख्या ।
३. हिमालय के अंतर्गत एक पर्वत या शिखर का नाम जिससे चंद्रभागा या चनाव निकली है । ऐसी कथा है कि किसी समय ब्रह्मा ने इसी पर्वत पर बैठकर देवताओं और पितरों के निमित्त चंद्रमा के भाग किए थे ।