हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंदबान पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ चंन्द्रबाण] एक प्रकार का बाण । उ॰—चले चंदबान, घनबान और कुहूकबान ।—भूषण (शब्द॰) । विशेष—इस बाण के सिरे पर लोहे की अर्द्ध चंद्राकार गाँसी या फल लगा रहता है । इस बाण को उस समय काम में लाते हैं, जब किसी का सिर काटना होता है ।