हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंदनधेनु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चन्दनधेनु] वह गाय जो पुत्र द्वारा सौभाग्यवती मृत माता के उद्देश्य से चंदन से अंकित करके दी जाती है । विशेष—यह दान वृषोत्सर्ग के स्थान में होता है; क्योंकि पिता की उपस्थित में पुत्र को वृषोत्सर्ग का अधिकार नहीं होता ।