चंडू
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचंडू संज्ञा पुं॰ [सं॰ चण्ड(=तीक्ष्ण)?] अफीम का किवाम जिसका धूआँ नशे के लिये एक नली के द्वारा पीते हैं । क्रि॰ प्र॰—पीना । विशेष—चीनी लोग चंडू बहुत पीते थे । अफगानिस्तान से चंडू बनकर हिंदुस्तान में आता है । वहाँ चंडू बनाने के लिये अफीम को तरल करके कई बार ताव दे देकर छानते हैं ।