हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंडाल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चाण्डाल] [स्त्री॰ चंडालिन, चंडालिनी]

१. चांडाल । श्वपच । डोम । वि॰ दे॰ 'चांडाल' ।

२. एक वर्ण- संकर जाति जिसकी उत्पत्ति शूद्र पिता और ब्राह्माणी से मानी जाती है (को॰) ।

३. इस जाति का व्यक्ति (को॰) ।

चंडाल ^२ वि॰ नीच कर्म करनेवाला । क्रूर कर्म करनेवाला [को॰] ।