चंडवृष्टिप्रपात संज्ञा पुं॰ [सं॰ चराडवृष्टिप्रपात] एक दंडक वृत्त, जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण (/?/) और सात रगण (/?/) होते हैं । जैसे,—न नर गिरि धरै भूलि कै राख जो चंडवृष्टि प्रपाताकुलै गोकुलै ।