चंडरसा संज्ञा पुं॰ [सं॰ चण्डरसा] एक वर्णवृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में एक नगण और एक यगण होता है । इसी को चौबंसा, शशिवदना और पादांकुलक भी कहते हैं । जैसे,— नय धरु एका, न अनेका । गहु पन साखो, शशिवदना सो ।