हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंचु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चञ्चु]

१. एक प्रकार का साग । चेंच । विशेष—यह बरसात में उत्पन्न होता है और इसमें पीये पीले फूल और छोटी छोटी फलियाँ लगती हैं । यह कई तरह का होता है । वैद्यक में यह शीतल, सारक, पिच्छिल और बलकारक माना जाता है ।

२. रेंड़ का पेड़ ।

३. मृग । हिरन ।

चंचु ^२ वि॰

१. ख्यात । प्रसिद्ध । यशस्वी ।

२. दक्ष । कुशल । जैसे—अक्षरचंचु [को॰] ।

चंचु ^३ संज्ञा स्त्री॰ चिड़ियों की चोंच ।