हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चंक्रमण संज्ञा पुं॰ [सं॰ चङ्क्रमण]

१. धीरे धीरे इधर से उधर घूमना । टहलना ।

२. बार बार घूमना । बहुत घूमना ।

२. मंद गति से या टेढ़े मेढ़े जाना (को॰) ।

४. उछलना । कूदना । फाँदना (को॰) ।