हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चँचरी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. माझियों की भाषा में पत्थर के ऊपर से होकर बहनेवाला पानी ।

२. एक चिड़िया जो भारत में स्थिर रूप से रहती है । यह छोटा घोंसला बनाती है जो जमीन पर घास आदि के नीचे छिपा रहता है । यह प्रायः तीन अंडे देती है ।

३. वह अन्न जो दाना पीटने पर भी बाल में लगा रहे । गूरी । कोसी । करही । भूडरी । (ज्वार, मूँग आदि के लिये ) ।