• एलान
  • मुनादी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

घोषणा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उच्च स्वर से किसी बात की सूचना ।

२. राजाज्ञा आदि का प्रचार । मुनादी । डुग्गी । यौ॰—घोषणापत्र = वह पत्र जिसमें सर्वसाधारण के सूचनार्थ राजाज्ञा आदि लिखी हो । सूचनापत्र । विज्ञप्ति ।

३. गर्जन । ध्वनि । शब्द । आवाज ।