हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घेवर संज्ञा पु॰ [सं॰ घृतपूर, या घृतवर, प्रा॰ घयबर या हिं॰ घी + पूर] एक प्रकार की मिठाई जो पतले घुले हुए मैदे, घी और चीनी से बनाई जाती है और बडी टिकिया या खजले के आकार की और सूराखदार होती है । उ॰— (क) सु ते बर घेवर पैसल लागि । लखै चख फेरि गई उर आगि ।— पृ॰ रा॰ ६३ ।७४ । (ख) घेवर अति घिरत चभोरे । लै खाँड सरस बोरे । — सूर॰ १० ।१८३ ।