हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घृताची संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. स्वर्ग की एक अप्सरा ।

२. वह करछुली जिससे यज्ञों में घी अग्नि में डाला जाता है । श्रुवा ।

३. कुशनाभ नामक एक प्राचीन राजा की रानी का नाम ।

४. गायत्रीस्वरुपा देवी (को॰) । यौ॰— घृताचीगर्भसंभवा = बडी इलायची ।