प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घूम संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घूमना ]

१. घूमने का भाव । घुमाव । फेर । चक्कर ।

२. वह स्थान जहाँ से किसी ओर मुड़ना पडे़ । मोड ।

३. निद्रा । उ॰—प्रिय फिरो, फिरो हा ! फिरो फिरो ! न इस मोह की घूम से घिरो ।—साकेत, पृ॰ ३१२ ।