प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घुड़दौड़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घोड़ा+दौड़]

१. घोड़ों की दौड़ ।

२. एक प्रकार का जुए का खेल जिसमें कई एक मनुष्य एक स्थान से अपने अपने घोड़े दौड़ाते हैं । जिसका घोड़ा सबसे आगे निकलकर निश्चित स्थान पर पहले पहुँच जाय, उसकी जीत समझी जाती है ।

३. घोड़े दौड़ाने का स्थान या सड़क ।

४. एक प्रकार की नाव जिसका अगला भाग घोड़े के मुँह के आकार का बना होता है । इसके बीच में बैठने के लिये बँगला रहता है ।

५. अश्वारोही सेना की परेड या कवायद ।

घुड़दौड़ ^२ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ घोड़ा+दौड़] बड़ी तेजी से । अति— शीघ्रता से । जैसे—(क) आज घुड़दौड़ कहाँ चले जा रहे हो ? (ख) घुड़ दौड़ मत चलो; नहीं तो ठोकर लगेगी ।