प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घुट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घूँट] वह दवा जो छोटे बच्चों को पाचन के लिये पिलाई जाती है । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पिलाना । मुहा॰—घुट्टी में पड़ना=स्वभाव के अंतर्गत होना । जैसे,— झूठ बोलना तो इनकी घुट्टी में पड़ा है । उ॰—बेवफाई तो तुम लोगों की घुट्टी में पड़ी है ।—सैर॰, पृ॰ ४४ ।