प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घुटाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ घुटना]

१. घोटने या रगड़ने का भाव या क्रिया ।

२. रगड़कर चिकना और चमकीला बनाने का भाव या क्रिया । जैसे,—इस कपड़े पर खूब घुटाई हुई है ।

३. रगड़ कर चिकना और चमकीला करने की मजदूरी ।