प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घातक ^१ वि॰ [सं॰]

१. घात करनेवाला ।

२. मार डालनेवाला । हत्यारा । हिंसक ।

३. हानिकर ।

घातक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. घात करनेवाला व्यक्ति ।

२. जल्लाद । वधिक ।

३. फलित ज्योतिष में वह योग जिसका फल किसी की मृत्यु हो ।

४. शत्रु । दुश्मन ।