प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घरनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गृहणी, प्रा॰, घरणी] घरवाली । भार्या । गृहिणी । उ॰—(क) गौतम की घरनी ज्यों तरनी तरैगी मेरी प्रभु सों निषाद ह्वै कै बाद न बढ़ाइहौं ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) तरनिहु मुनि घरनी होई जाई ।—तुलसी (शब्द॰) । (ग) बिन घरनी घर भूत का डेरा ।— (कहा॰) ।