हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घमोई † संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कटंगी बाँस का एक प्रकार का रोग जिसके पैदा होने से उस बाँस में नए कल्ले नहीं निकलने पाते । इस बाँस की जड़ों में बहुत से पतले और घने अंकुर निकलते है जो बाँस की बाढ़ और नए कल्लों की उत्पत्ति रोक देते हैं । उ॰—अब ही ते मन संसय होई । बेनु मूल सुत भएहु घमोई ।—मानस, ६ । १० ।