हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घमाघम ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ घम्]

१. घम् घम् की ध्वनि ।

२. घूमधाम । चहल पहल ।

३. भारी आघात का शब्द ।

घमाघम ^२ क्रि॰ वि॰ घम् घम् शब्द के साथ । भारी आघात के शब्द के साथ । जैसे,—उसने घमाघम चार घूँसे जमा दिए ।